UP Pankh Portal रजिस्ट्रेशन 2024 Complete Jankari


UP Pankh Portal रजिस्ट्रेशन 2024

UP Pankh portal को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार और माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मिलकर launch की गई एक ऐसी ऑफिशल वेबसाइट है जो कक्षा 9वी से 12वीं तक उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विद्यार्थियों को करियर से संबंधित सवालों के जवाब ऑनलाइन प्रदान करती है इसके साथ ही साथ उनके करियर की सही चैन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराती है। इस portal के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सेवाएं विद्यार्थी घर बैठे ही ले सकता है।

UP Pankh Portal रजिस्ट्रेशन

इस article में हम बात करेंगे UP Pankh Portal रजिस्ट्रेशन के बारे में चलिए जानते हैं की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए एक ऑनलाइन portal को लांच किया गया है जिसे up Pankh Portal के नाम से जाना जाता है उत्तर प्रदेश राज्य के विकास और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए UP Pankh Portal को शुरू किया गया है राज्य सरकार के Pankh Portal पर यूपी मध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को अपनी समस्या के समाधान मिल सकेगा।

इस पोर्टल के मदद से छात्रों के करियर को संवारने का मौका मिलता है।

आमतौर पर बात कर तो माध्यमिक शिक्षा परिषद के Pankh Portal में राज्य के छात्रों को उनके करियर और पढ़ाई से जुड़े सवालों और शंकाओं का समाधान प्रदान किया जाता है और वह भी ऑनलाइन UP Pankh Portal के जरिए।

इस पोर्टल को उसे करने के लिए छात्रों को अपने करियर काउंसिल के लिए इस portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है up Pankh Portal में UP pankh.in रजिस्ट्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया इस आर्टिकल में जरूर पढ़िएगा ताकि आपको जानकारी मिल सके और आप बिलकुल आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन इस portal पर कर लें और अपने समस्याओं का समाधान पा सकें।

UP Pankh Portal क्या है ?

UP Pankh Portal को उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है यह portal उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार की कक्षा 9 से कक्षा 12वीं के छात्रों को ऑनलाइन उनके करियर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए launch किया गया है। इस portal के तहत छात्रों को अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी प्रदान की जाएंगे portal पर 12वीं के छात्रों को counselling प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ सभी छात्रों को घर बैठे उनके मोबाइल या लैपटॉप्स आदि के जरिए मिल सकेंगे।

UP Pankh Portal रजिस्ट्रेशन @UP Pankh.in

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल को कैरियर गाइड portal भी कहते हैं। Up Pankh Portal पर विद्यार्थी अपने करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा courses, scholarship आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं मगर सबसे पहले इस portal पर हमें रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर आप भी कक्षा 9वी से 12वीं के छात्र हैं तो सबसे पहले UP Pankh Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

UP Pankh Portal registration के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें-

विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना पंजीकरण करने के लिए उत्तर प्रदेश के UP Pankh Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जैसे ही UP Pankh Portal  की वेबसाइट पर visit करेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।

आप इस पेज पर visit करते ही अब आपको इस पेज में प्रवेश का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर click करना होगा click  करते ही आपको प्रवेश के ऑप्शन पर click  करना होगा आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।

पेज के खुलते ही आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा।

इसके पश्चात अब आपको इस पेज पर अपनी unique ID और password दर्ज करना होगा।

जैसे ही आप अपनी uniques ID और Password एंट्री करेगे उसके बाद login बटन पर क्लिक करें।

यदि किसी छात्र के पास अपना unique ID और Password नहीं है तो वह छात्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या अध्यापक से unique ID और Password प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे ही आप लोगों करते हैं आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको कुछ जानकारी को भरना होगा और पूछे गई जानकारी को भरने के बाद submit button पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप submit कर लेंगे आपका portal पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

UP Pankh Portal पर login कैसे करें ?

UP Pankh Portal पर login करने के लिए सबसे पहले हमें Pankh Portal आधिकारिक वेबसाइट जो की UPPankh.in पर जाना होगा।

जैसे ही आप इस official  वेबसाइट पर विकसित करेंगे आपके सामने इस वेबसाइट का home page खुलेगा।

आपको इस पेज के प्रवेश वाले option पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ही आप प्रवेश पर क्लिक करेंगे प्रवेश option पर क्लिक करते ही आपके सामने login का पेज खुलेगा जहां आपको username और User ID डालनी होगी।

Username और User ID  डालने के बाद अब login बटन पर क्लिक करना होगा और आप देख सकेंगे कि बड़े ही आसानी से आप UP Pankh Portal पर login कर चुके होंगे।

UP Pankh Portal का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Up Pankh Portal का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के विद्यार्थी 9 से 12वीं तक के छात्रों को career से जुड़े सवालों का जवाब और समस्याओं का ऑनलाइन निदान करना है।

इस portal को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू किया गया है।

UP Pankh Portal को 5 सितंबर 2022 शिक्षक दिवस के दिन लांच किया गया था। 

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट के सभी छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रदान कराना है।

इस portal को launch करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यह है कि सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को उनके करियर से जुड़ी जानकारी प्रदान करना है ताकि वह भविष्य में अपने करियर का सही चुनाव कर सकें।

UP Pankh Portal के लिए पात्रता मानदंड ?

UP Pankh Portal का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जा सकता है जो छात्र उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो और जो छात्र दूसरे किसी राज्य का होगा वह इस portal  का लाभ नहीं उठा सकता है।

बहुत ही विशेष छात्रों को सरकारी स्कूलों में अध्ययंतरण होना चाहिए अगर कोई छात्र किसी प्राइवेट स्कूल 

Comments

Popular posts from this blog

Banglar Shiksha SMS Portal शिक्षकों स्कूलों 2024 - Updates

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं

Dak karmayogi Portal रजिस्ट्रेशन और लागिन सर्टिफिकेट ऐप डाउनलोड