जन सूचना पोर्टल Rajasthan 2024 Ki Puri Jankari

जन सूचना पोर्टल Rajasthan

जन सूचना पोर्टल Rajasthan 2024


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 13 सितंबर 2019 को Rajasthan Jansuchna Portal लॉन्च किया गया था इस portal को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य जैन नागरिकों को सभी सरकारी सूचनाओं और योजनाओं को उन तक पहुंचाना है। इस पोर्टल की मदद से बोर्ड पंचायत में scheme लांच की जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएंगे जिससे हर एक नागरिक बड़े ही आसानी से योजनाओं का लाभ उठा पाएगा। इस article में आज हम आपको JanSuchna Portal Rajasthan के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Jansuchna Portal Rajasthan के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराई जाती है इस पोर्टल पर 117 विभागों की लगभग 339 योजनाओं को शामिल कर लिया गया है इसके अलावा इस योजनाओं के अंतर्गत लगभग 724 योजनाओं की जानकारी portal पर उपलब्ध है। इन सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें portal में registration करने की आवश्यकता भी नहीं है।

Jan Suchna Portal Rajasthan के लांच होने से पहले लोगों को काफी समय का इंतजार करना पड़ता था किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2) के अनुसार एक लेटर देना पड़ता था और फिर 120 दिन के अंदर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था। लेकिन अब राज्य सरकार के अंतर्गत जन सूचना पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे इस पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इस portal के लिए एक Mobile App लॉन्च किया गया है जिस पर सभी जानकारियां बिलकुल आसानी से उपलब्ध होती है।

जन सूचना पोर्टल Rajasthan के लाभ एवं विशेषताएं Benefits

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के माध्यम से राजस्थान के सभी नागरिक घर बैठे लाभ उठा सकते हैं।

इस portal की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय या दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है।

इस portal पर दिए गए जानकारी पारदर्शी है इसे नागरिकों के हित के लिए रखा गया है ताकि हर एक नागरिक पता कर सके की विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में उन्हें आसानी हो।

इस portal  ने सरकारी विभागों और agency  के प्रति नागरिकों की जवाबदेही को बढ़ाया है और services पर ध्यान भी दिया है।

इस पोर्टल की खास बात यह है कि हर एक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से किसी भी योजना में आवेदन करके उसे योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर योजनाओं में आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria )

आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

राजस्थान का कोई भी नागरिक बिना किसी registration के इस portal पर योजनाओं व सेवाओं को देख सकता है तथा उसके विषय में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकता है।

आवेदक करने के लिए अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग पात्रता संबंधित सरकार द्वारा नियम भी अलग-अलग show किए गए हैं।

किसी भी योजना की पात्रता देखने के लिए आपको उसे क्षेत्र पर click करना होगा और योजनाओं की पात्रता आप आसानी से देख सकेंगे।

Jan Suchna Portal Rajasthan का उपयोग कैसे करें

सबसे पहले आपको Jan Suchna Portal Rajasthan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर website का होम पेज खुल जाएगा । होम पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे की योजनाओं की जानकारी योजनाओं की पात्रता योजनाओं के लाभार्थी और योजना के विभाग लेकिन आपको करना यह है कि आप जिस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपको इस पर click कर देना है और बड़े ही आसानी से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको विभाग के अलग-अलग योजनाओं का चयन करना होगा। इसके बाद आपके सामने संबंधित योजनाओं का विवरण आ जाएगा।

Jan Suchna Portal Rajasthan से किसी भी योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के offcial website पर योजना नाम से विवरण पर click करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको संबंधित विभाग तथा योजना का चयन करना होगा अपने अनुसार योजना पर click करें दोनों का चयन करते ही ठीक उसके नीचे पात्रता के नियम आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन कहां से करें या सभी जानकारी की पुष्टि आपको दिखेगी।

इन सभी को पढ़कर आप आवेदन कहां से करें और नीचे दिए गए click button करके आवेदन भर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।

और इसके साथ-साथ इस पेज पर आपको विभाग संबंधित योजना तथा फाइनेंशियल ईयर का चयन करना होगा चयन करते ही आपके सामने योजना से संबंधित पेज खुल जाएगी।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर विभागों एवं बोर्ड से संबंधित अभियंताओं व नोडल ऑफिसर की लिस्ट भी देखा जा सकता है किस एरिया में किस नोडल ऑफिसर का ड्यूटी लगा हुआ है यह भी चेक करते हैं कर सकते हैं कोई समस्या आने पर उन्हें संपर्क करके अपने समस्या का समाधान भी कर सकते हैं।

Jan Suchna Portal Rajasthan पर complaint कैसे दर्ज करें

Jan Suchna Portal Rajasthan पर शिकायत दर्ज करने के लिए हमें सबसे पहले official  वेबसाइट पर आना होगा नीचे दिए गए एक बॉक्स में complaint/शिकायत दर्ज करने का बटन दिया होगा उस पर click करते ही एक नया पेज खुल जाएगा अब आपको इस वेबसाइट के पेज पर शिकायत दर्ज करने के विकल्प कर क्लिक करना होगा नए पेज में विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ निर्देश दिए होंगे आप इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्टर grievance पर click  कर दें click करने के पश्चात ही आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा उस आवेदन फार्म को आपको सबसे पहले OTP वेरीफाई करना होगा।

वेरीफाई करने के बाद दिए गए फॉर्म में अपना नाम व तथा अन्य जानकारी और योजनाओं से जुड़ी समस्यायो को आपको दर्ज करनी होगी और साथ ही साथ जिस योजना से जुड़ी शिकायत है उसके दस्तावेज आपको अपलोड भी करने होंगे अंत मे

Comments

Popular posts from this blog

Banglar Shiksha SMS Portal शिक्षकों स्कूलों 2024 - Updates

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं

Dak karmayogi Portal रजिस्ट्रेशन और लागिन सर्टिफिकेट ऐप डाउनलोड