Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं

Google ने 2017 में मार्केट में एक online payment segment में एंट्री के और Google Tez के नाम से एक mobile application लॉन्च किया बाद में Google Tez का नाम बदलकर Google द्वारा इसका नाम Google Pay कर दिया गया इस Application की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पैसे भेज सकते और प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप ऑनलाइन रिचार्ज और कई सारी transaction ऑनलाइन कर सकते हैं।

यह application सीधे आपके bank account से जुड़ जाता है और जितने भी पैसे का लेनदेन होता है वह सीधा बैंक के खाते से ही होता है इसलिए यह App बहुत ही काम का ऐप है।

चलिए जानते हैं कि Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं Google pay पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक follow करें और आप बड़े ही आसानी से Google pay पर अपना अकाउंट बना लेंगे-

1- सबसे पहले Google play store पर जाएं और Google pay डाउनलोड कर ले

2 - Google pay डाउनलोड करने के बाद इसे install करें और open का option क्लिक करें।

3 -  अब अपने बैंक अकाउंट से जुड़े हुए mobile number डालें और Next button पर क्लिक कर दें।

4 - अब अपना Email अकाउंट डालें और Next ऑप्शन पर क्लिक करें

5 - इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिससे यह automatically detect कर लेगा या आप खुद भी इस OTP को डाल सकते हैं।

6 - OTP इस्तेमाल करने के बाद आपको Google pay secure करने के लिए phone screen lock या Google pin create  करने के लिए कहा जाएगा इसमें से किसी एक option को आप चुन सकते हैं।

7 - अब continue पर क्लिक करें और इसके बाद आपको एक permission मांगे तो उसे permission को Allow का option प्रेस कर दें।

Google Pay पर बैंक अकाउंट कैसे add करें

Google Pay पर अकाउंट create करने के बाद Google pay में बैंक अकाउंट add करना होगा चलिए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण steps जो की Google pay पर बैंक अकाउंट add करने की है।

1- Right side में सबसे ऊपर कॉर्नर में प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

2- अब Payment methods पर क्लिक करें

3- अब Add Bank Account पर क्लिक करें

4- आपके सामने कई सारे Bank  के लिस्ट आ जाएंगे इनमें से आप अपना बैंक चुने जिसमें आपका खाता हो और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो। इस प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नंबर बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण काम करता है‌।

5- Bank चुनने के बाद permission को Allow करें।

6- इस प्रक्रिया के बाद आपको mobile number दिखाया जाएगा और बैंक के साथ verify करने के लिए कहा जाएगा।

7- अब आपको Send SMS पर क्लिक करना होगा।

8- इसके पश्चात ही आपका बैंक अकाउंट verify करेगा verify  होने के बाद continue  पर क्लिक करना होगा और अब आपसे आपके ATM की जानकारी पूछेगा।

9- आपको अपने बैंक के ATM Card के अंतिम 6 digit डालने होंगे और इसके साथ ही साथ card के Expiry date भी डालने होंगे।

10- इस प्रक्रिया के बाद Next icon पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Create Pin पर क्लिक करना है।

11- अब आपके mobile number पर बैंक की तरफ से एक OTP आएगा इस OTP को आपको enter करना होगा enter करने के बाद आप अपना 6 digit का UPI Pin बना सकेंगे यह UPI Pin आपको बहुत ही महत्वपूर्ण पासवर्ड के रूप में काम करेगा जब भी आप कोई भी transactions करते हैं तो इस Pin का इस्तेमाल करना होगा।(Security Pin).

12- UPI Pin डालने के बाद done करें और confirm करने के लिए दोबारा यही UPI Pin डालें।

13- अब अंत में done पर क्लिक करें और आपका बैंक अकाउंट google pay में add हो जाएगा।

अब आप अपने Google pay अकाउंट का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं और कोई भी cashless transactions बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

Benefits/ फायदे of Google Pay

आज के इस दौर में customer अपनी पसंद के अनुसार भुगतान करने में ज्यादा रुचि रखते हैं जैसे कि digital wallet की ओर और तेजी से रुक कर रहे हैं क्योंकि उनका उपयोग करना बहुत ही आसान हो गया है और डिजिटल भुगतान में कई सारे लोकप्रिय विकल्प भी मौजूद हैं जैसे कि Google pay, Apple Pay, Paypal आदि लेकिन यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आपका ग्राहक के पास कई digital wallet होने की संभावना है।

Google Pay एक प्रमुख और विश्व विख्यात Digital Payment  में से माना जाता है जो कि कई लाभ प्रदान करता है इसमें हम सभी के लिए Google pay के मुख्य लाभ को cover करेंगे और यह भी बताएंगे कि आपकी सहायता करने में आपको इसे अपने मौजूदा payment के विकल्पों में जोड़ना चाहिए। entertainment news bh read kije

Google pay का सबसे खास बात इसकी fees की कमी है आपको Google Pay transaction के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है इसका मतलब है कि आपको कोई भी charges किए बिना अपने payment कर सकते हैं।

जबकि कुछ ऐसे digital wallet और credit card भी है जो अलग से charge अप्लाई करते हैं।

Google Pay पर सभी andriod device और कई iOS device पर भी काम करता है जिससे यह बड़ी संख्या में लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंच पाता है अन्य डिजिटल वॉलेट जैसे samsung pay उदाहरण के लिए एक निश्चित प्रकार के smartphone में सीमित हो सकते हैं लेकिन Google pay में ऐसी खास बात है जो की इसे कोई भी बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

जब किसी भी प्रकार के digital payment की बात आती है तो सबसे पहले सुरक्षा के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है।

Also read movies review

अगर बात करें Google pay की तो यह सुरक्षा प्रदान करता है इससे डाटा चोरी होने या loss हो जाने पर पहचान की चोरी धोखाधड़ी या गोपनीयता संबंधी समस्याओं की संभावना कम हो जाती है इसके अलावा Google pay एक स्क्रीन लॉक का उपयोग करता है जिसे उपभोक्ता को भुगतान अधिकृत करने और लेनदेन पूरा करने के लिए खोलना होगा। ये प्रक्रिया धोखाधड़ी को कम करने मे मदद करती है।

Bollywood movies revews bh read kare

इसके official data के अनुसार 2020 से 2025 के बीच लगभग 10 million से अधिक users को जोड़ने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

Banglar Shiksha SMS Portal शिक्षकों स्कूलों 2024 - Updates

Dak karmayogi Portal रजिस्ट्रेशन और लागिन सर्टिफिकेट ऐप डाउनलोड